नरेंद्र मोदी का जीवन परिचय । Narendra modi biography in hindi.
PM Narendra modi biography in hindi. एक ऐसा नाम जिसकी पूरे देश क्या अपितु पूरे विश्व में चर्चा है, एक ऐसा व्यक्ति जिन्होंने थोड़े ही समय में पूरे विश्व में भारत की शाख कायम की, ऐसा व्यक्ति एक ऐसा राजनेता जो राजनीति के क्षेत्र में सबको साथ लेकर चलने की कोशिश करता है उन्होंने देश विदेश में लोगो के दिलो में अपनी जगह खुद बनाई है।
जहा उनके प्रशंसक उनका नाम बड़े प्यार और गर्व से लेते हैं, वहीं भारत के शत्रु देश भी उनके नाम का लोहा मानते हैं, वो एक ही है भारत देश के प्रधानमंत्री Narendra modi । उन्होंने देश हो या पूरा विश्व लोगों के दिलो दिमाग पर एक ऐसी छाप छोड़ी है कि कोई भी व्यक्ति विशेष उनसे आज के समय में अनभिज्ञ नहीं है।
अंग्रेजी शासन काल के बाद जन्मे पहले ऐसे प्रधानमंत्री है जो 2001 से 2024 तक लगातार सत्ता ( 3 बार मुख्यमंत्री व 2 बार प्रधानमंत्री ) में रहे है । इनकी जीवनी ( Narendra modi biography in hindi ) पढ़कर ऐसा लगता है कि बचपन में चाय बेचकर गुजारा करने वाले पहले ऐसे प्रधानमंत्री है जो अब तक सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक है ।
नरेन्द्र मोदी एक करिश्माई व्यक्तित्व के धनी है । वे 1985 में BJP ( भारतीय जनता पार्टी ) से जुड़े थे । अपनी कर्तव्यनिष्ठता एवं जनता के भरोसेमंद नेता के रूप में सन 2001 में गुजरात के मुख्यमंत्री बने जो लगातार 2014 तक रहे है । गुजरात में उनकी कार्यशैली से पूरा देश प्रभावित था और साल 2014 के चुनाव में प्रधानमंत्री पद दावेदार नरेंद्र मोदी को बनाया गया ।
इन चुनावों में बीजेपी को बड़ी सफलता मिली और श्री मोदी को भारत का प्रधानमंत्री बनाया गया । उसके बाद लगातार प्रधानमंत्री बने रहे । इन अवधि में उन्होंने अनेको जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया । नोटबन्दी से लेकर कश्मीर विवाद जैसे मुद्दों को सुलझाने का सफल प्रयास किया ।
अमेरिका जैसे देशों ने 2005 में वीजा देने से इनकार कर दिया था वही देश आज मोदी को निमंत्रण दे रहे । उनके करिश्माई व्यक्तित्व के चलते विपक्ष कमजोर नजर आ रहा है । तो चलिए जानते थे . Narendra Modi biography in hindi -
Read Also
◆ जवाहर लाल नेहरू जीवन परिचय । Jawaharlal nehru biography in hindi.
नरेंद्र मोदी का जन्म एवम् परिवार । Narendra modi biography in hindi -
श्री नरेन्द्र मोदी ( Narendra modi ) का जन्म 17 सितम्बर 1950 में वडनगर गुजरात में हुआ। दामोदरदास जी की संतानों में नरेंद्र मोदी जी दूसरी संतान थे। उन्हें बचपन में नरिया कहकर बुलाते थे। वे बचपन से काफी साहसी थे, एक बार तो तालाब से एक घड़ियाल का बच्चा पकड़कर ले आए फिर माँ के समझाने पर उसे वापस तालाब में छोड़ आए। वे साधु संतो से काफी प्रभावित थे और सन्यासी बनना चाहते थे । एक तभी सन्यासी बनने की चाहत में घर से भाग भी गए थे।
वेे बचपन से एक अद्भुत प्रतिभा के व्यक्ति थे जो उनका बाल्यकाल दर्शाता है। उनके पिता की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी वे चाय बेचने का कार्य करते थे । Narendra modi भी उनकी मदद करते थे । सन 1960 में वे वड़नगर ( मेहसाना ) रेलवे स्टेशन पर चाय बेचते थे । दिन में उनके भाई के साथ टी स्टाल पर उनकी मदद करते थे ।
नरेंद्र मोदी का परिवार, आयु, जाति । Narendra modi Family -
मोदी जी के पिता श्री दामोदर दास मूलचंद दास मोदी एवम् माता श्रीमती हीराबेन मोदी और पत्नी का नाम जसोदाबेन मोदी (हालाकि शादीशुदा होते हुए भी मोदी जी सांसारिक गृहस्थ जीवन से विरक्त हैं )। उनके भाई का नाम सोमभाई, अमरूतभाई, प्रह्लाद भाई, पंकज मोदी एवं बहन बासंती हसमुखलाल मोदी है।
उनके बड़े भाई रिटायर है जो अहमदाबाद में सोशल वर्क करते है और ओल्डेहोम चलाते हैं। उनके अमरुत भाई भी अब रिटायर है और उनके पंकज भाई जो 58 उम्र के है और सब भाई बहनो में छोटे वहीं है और प्रहलाद भाई किराने की दुकान चलाते हैं। इतनी बड़ी हस्ती का परिवार है किन्तु मध्यम वर्गीय परिवार का ही जीवन जीते है। नरेंद्र जी घाची समाज से है और गुजरात में 1994 में इस जाति को ओ बी सी का दर्जा दिया गया था। उनकी आयु 71 वर्ष के है।
नरेन्द्र मोदी की शिक्षा और शुरुवाती दौर । Narendra modi education and career -
मोदी जी की पढ़ाई वडनगर के भागवताचार्य नारायण आचार्य विद्यालय से हुई, हाई स्कूल की परीक्षा उन्होंने गुजरात से दी थी। उन्होंने ग्रेजुएशन दिल्ली विश्वविद्यालय से 1978 में किया। 1983 में गुजरात यूनिवर्सिटी से एम. ए. किया । 8 वर्ष की आयु में ही आर एस एस ( राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ) से जुड़ गए थे । 1985 में वे बी जे पी से जुड़े और 2001 तक कई अलग पदो पर वे कार्यरत रहे उसके बाद वे सचिव पद के लिए चुने गए।
मुख्यमंत्री के रूप में मोदी जी | Gujarat CM Narendra modi -
2001 में केशुभाई पटेल जी के खराब स्वास्थ्य के कारण सार्वजनिक रूप से मोदी जी को मुख्यमंत्री घोषित किया गया। जल्द ही उन्हें विधान सभिंक चुनाव के लिए भी चुना गया। मोदी जी गुजरात के 14 मुख्यमंत्री बने थे और वो ऐसे मुख्यमंत्री रहे जिन्हे 2001 से 2014 तक लगतार मुख्यमंत्री के रूप में चुना गया।
2002 के दंगे में मिली क्लीन चिट । Narendra modi clinchit
2002 में हुए दंगो के कारण उनके उनके कार्यकाल को काफी आलोचना भी मिली और आरोप और अफवाहों का माहौल गर्म रहा। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त विशेष दल को जांच के लिए नियुक्त किया गया किंतु कोई प्रमाण ना मिलने पर उन्हें क्लीनचिट मिल गई।
2014 और चुनाव - माहौल गर्म था मोदी जी को PM उम्मीदवार के रूप में ही देख जानता खुश थी और उनके कार्य को देखते हुए हर कोई उनको जीतते देखना चाहता था। वो एक ऐसा चुनाव था जिसका निर्णय हर कोई जानने को आतुर और बेसब्र था और आखिर सबका सपना सच हुआ और Narendra modi बड़े भारी बहुमत से विज्यी हुए।
प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी । Primeminister Narendra modi -
26 मई 2014 को मोदी जी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण की । मोदी जी ने अपने कार्यकाल में काफी बदलाव किए और देश के हित में कार्यरत रहे जिससे देशवासियों ने2019 में उन्हें फिर देश का प्रधानमंत्री चुना। उन्होंने 2016 में देश के काले धन को बाहर लाने के लिए नोटबंदी की जिसके कारण उन्हें सारहना और बुराई दोनों मिली, सड़कों से लेकर घरों तक हर योजना के तहत कार्य और योजना बनाई गई।
मोदी जी द्वारा चलाई गई योजनाए | Narendra modi Yojanaen -
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान सहकर योजना, नेशनल एजुकेशन पॉलिसी योजना, स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री कुसुम योजना, स्वामित्व योजना, आप्रेशन ग्रीन योजना, गंगा स्वछता योजना, प्रधानमंत्री रोजगार योजना, पेंशन योजनाएं, महिलाओं के लिए चलाई गई योजनाएं, स्वच्छता अभियान, ऐसी कई अनगिनत योजना चलाई गई और उन पर कड़ाई से कार्य हुआ जो देश के हित में कारगर रही।
करोना और मोदी जी -
इसी बीच एक ऐसी लाइलाज बीमारी ( covid - 19 ) आई जो देश ही नहीं पूरे विश्व पर एक काले बादल की तरह छा गई जिसे सब जूझ रहे थे उस वक़्त भी मोदी ने अपनी सूझ बूझ से को नीति अपनाई उसकी तारीफ देश नहीं पूरे विश्व में हुई और भारत जैसे इस दौर में सबके लिए एक मिसाल बनकर उभरा । उन्होंने उस वक़्त भी गरीबों को मुफ्त राशन इलाज मुहैया कराया । लॉक डाउन कe पालन हेतु कड़ाई अपनाई ताकि बीमारी अधिक ना फैले ।
काफी ऐसी दवा है जिसका उत्पादन भारत में अधिक है और वे उस वक़्त दोस्त क्या उन्होंने ऐसे देशों को भेजकर उनकी मदद की जिससे भारत के सम्बन्ध अच्छे नहीं रहे जिसके कारण उन देशों में भी लोग जैसे उनके मुरीद हो गए। आखिर करोना की वैक्सीन भी आईं जो उन्होंने हर किसी को मुफ्त लग सके ऐसी योजना चलाई।
मोदी जी की दिनचर्या, पसंद और नापसंद | Narendra modi like/dislike and daily routine
मोदी जी समय के पाबंद है और वे दिन में 18 घंटे काम करते हैं।मोदी जी को शाकाहारी खाना पसंद है। मोदी जी रात्रि में किस वक़्त भी सोए पर सुबह जल्दी उठना पसंद करते है ( वे सुबह 5 बजे उठते है )। उन्हें नाश्ते में उपमा, खिचड़ी कड़ी, खाखरा आदि गुजराती खाना एवम् नाश्ते में अदरक वाली चाय जरूर पीते है ।
दिन में वे संतुलित आहार लेते है और गेहूं की रोटी की जगह भाखरी लेना पसंद करते हैं । रात्रि में वे हल्का ही खाना पसंद करते हैं जैसे डाल चावल और बिना मसले के हल्की फुल्की सब्जी । वे नवरात्रि में नौ उपवास भी करते हैं और नीबु पानी लेना पसंद करते हैं। मोदी जी अपनी हर छोटी बड़ी बातो का ध्यान रखते हैं, वो फिर उनकी वेशभूषा हो या किसी भी दौरान उनका भाषण।
PM Narendra modi के बारे में कुछ रोचक जानकारी -
1. क्या आपको पता है मोदी जी कुल 3 या 4 घंटे नींद लेते हैं।
2. मोदी जी अपनी दाढ़ी भी ट्रिम करते हैं।
3. मोदी जी एक ग्लोबल फिगर है और वे अपने भाषण हो या वेशभूषा का पूरा ध्यान रखते है।
4. मोदी जी स्वयं को एक लेखक और कवि मानते है।
5. मोदी जी ने अपने स्कूल की शिक्षा के दौरान काफी प्रतियोगिता में भाग लिया और पुरस्कार भी जीते।
6. मोदी जी ने गुजराती भाषा में हिंदुत्व से सम्बन्धित कई लेख भी लिखे हैं।
7. 1975 में वो सरदार का रूप बनाकर ढाई साल 5अक पुलिस को छकाते रहे।
8. मोदी जी कोई भी नया काम करने से पहले अपनी माँ का आशीर्वाद जरूर लेते हैं।
9. उन्हें बचपन में एक्टिंग का काफी शोंक था।
10. पर्यटकों को लुभाने के लिए उन्होंने अमिताभ बच्चन को गुजरात का ब्रांड एंबेसडर बनाया था जिसके लिए अमिताभ बच्चन ने उनसे कोई राशि नहीं ली थी।
11. मोदी जा का एक नारा "मैं भी चौकीदार" है के सिवा उन्होंने कई ऐसे सुविचार भी लिखे जो दिल को छू लेते हैं ।
12. मोदी जी 3 अक्टूबर 2001 में गुजरात के मुख्यमंत्री बने और 2014 तक लगातार वहीं मुख्यमंत्री रहे ।
13. मोदी जी दिन में 18 घंटे काम करते हैं। उनका परिवार आम आदमी की तरह रहते है ।
मोदी जी की पुस्तकें और उनके सुविचार | Narendra modi books and through -
मोदी जी एक ग्लोबल फिगर है । उनको सबने अनेक रैलियों और स्थानों पर भाषण देते सुना है। वो आज भी कई लोगो के लिए पहेली से ही है। उन पर कई देशी और विदेशी मूल के लेखकों ने किताबे लिखी जिनके नाम मोदी ग्रंथ, नरेंद्र मोदी एक राजनीतिक जीवनी, मोदी मेकिंग ऑफ अ प्राइम मिनिस्टर, द मैन ऑफ द मूवमेंट नरेंद्र मोदी, द नमो स्टोरी ए पॉलीटिकल लाइफ, नरेंद्र मोदी द गेम चेंजर, आदि कई पुस्तकें उन पर लिखी गई।
गरीबों के हित की सोचते हुए उन्होंने कई कार्य किए उनका एक नारा जो बहुचर्चित हुआ "मै भी चौकीदार"। मोदी जी का सोचना है 'आप जैसा देखना चाहते है देख सकते हैं, जैसा बनना चाहते हैं बन सकते है'। मोदी जी का मानना है सच्चे धर्म का मतलब अपने कार्य के प्रति पूर्ण निष्ठावान होना ही सच्चा धर्म है। उनका मानना है व्यक्ति को बुरे में अच्छा देखना चाहिए । अच्छे में बुराई तो दुनिया देखती ही है। उनके ऐसे विचार जो दिल को छू लेते हैं जो सराहनीय और व्यक्ति के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है।
तो उम्मीद करते है आज की जानकारी ( Narendra modi biography in hindi ) आपको अच्छी लगी होगी । आप अपने विचार हमारे कमेंट बॉक्स में लिखे ।। मंजूषा राधे ।।
उत्तम,सराहनीय कार्य।
जवाब देंहटाएं