विराट कोहली का जीवन परिचय । Virat kohli biography in hindi.
Virat kohli biography in hindi. क्रिकेट सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक है और दिन ब दिन इनकी लोकप्रियता बढ़ती रही हैं । इस खेल के ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो रनों की मशीन के नाम से जाने जाते है । जब वे खेल के मौदान में उतर जाते है तो रन तो अपने आप ही बनना शुरू हो जाते है ।
विराट कोहली दायें हाथ से खेलने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर है जो सबसे होनहार खिलाड़ी है। इन्होंने 95 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की जिसमें से 56 मैच में इंडियन टीम को जीत मिली । वही 97 टेस्ट मैच खेले जिसमें से भारत को 50 मैचों में विजय मिली । इतना ही नहीं Virat kohli ने वर्ल्ड कप 2011 में शानदार प्रदर्शन किया । तो चलिए जानते है विराट कोहली का जीवन परिचय । Virat kohli biography in hindi .
Also read.
◆ माउंट एवरेस्ट विजेता पद्यश्री ममता सौदा । Mamta sauda biography in hindi.
◆ आलिया भट्ट का जीवन परिचय । Alia Bhatt biography in hindi.
विराट कोहली का जीवन परिचय । Virat kohli biography in hindi .
नाम - विराट कोहली
निक नेम - चीकू, रन मशीन
जन्म तारीख - 5 नवम्बर 1988
जन्म स्थान - दिल्ली, इंडिया
राशि - वृश्चिक
उम्र - 30 साल
माता एवं पिता का नाम - सरोज कोहली एवं प्रेम कोहली
भाई का नाम - विकास कोहली
पत्नी का नाम - अनुष्का शर्मा ( फ़िल्म अभिनेत्री )
कुल सम्पति - 127 मिलियन (लगभग)
भाषा - हिंदी, इंग्लिश
नागरिकता - इंडियन
जाति - खत्री
मुख्य टीम - इंडिया
बेटिंग स्टाइल - राईट-हैण्ड बेट्समेन
पता - डीएलएफ सिटी फेस-1, ब्लाक-सी गुडगाँव |
विराट कोहली का जन्म कब और कहा था ? Virat kohli biography in hindi.
Virat kohli का जन्म 5 नव. 1988 को दिल्ली के एक पंजाबी परिवार में हुआ। इनके पिता प्रेम कोहली एक अपराधिक वकील और माता सरोज कोहली जो एक गृहिणी है।
virat kohli के भाई का नाम विकाश एवं बड़ी बहन का नाम भावना है। कोहली के माता पिता बताते है कि जब कोहली 3 वर्ष के थे तभी उन्होने हाथ में बैट पकड़ ली थी और अपने पिता को बोंलिग करने को कहा था।
विराट कोहली के बचपन का क्या नाम था ?
बचपन में विराट कोहली गोलू मोलू जैसे थे इसलिए उन्हें चीकू नाम से भी पुकारा जाता है अर्थात चीकू उनका उपनाम है । virat kohli उत्तम नगर में बढ़े हुए और विशाल भारती पब्लिक स्कूल से शिक्षा ग्रहण की 1998 में पश्चिमी दिल्ली क्रिकेट अकादमी बने और कोहली 9 साल की आयु में ही उसमें शामिल हुए कोहली के पिता ने तभी कोहली को अकादमी में शामिल किया ।
जब उनके पड़ोसी ने उनसे कहा कि विराट को गली क्रिकेट में समय व्यर्थ नहीं करना चाहिए बल्कि उसे किसी अकादमी में व्यवसायिक रूप से क्रिकेट सीखना चाहिए । कोहली ने राजीव कुमार वर्मा के हाथों प्रशिक्षण प्राप्त किया और सुमित डोगरा अकादमी में मैच भी खेला नौवीं कक्षा में उन्हें एयर कन्वेंट में डाला गया ताकि उन्हें क्रिकेट प्रशिक्षण में मदद मिल सके खेलों के साथ ही कोहली पढ़ाई में भी बहुत अच्छे थे उनके शिक्षक उन्हें एक होनहार और बुद्धिमान बच्चा बताते हैं।
कोहली के कैरियर की शुरुआत कब और लोकप्रियता का बढ़ना । Virat kohli career. -
2006 में जिस दिन कोहली के पिता का देहांत हुआ उस दिन कोहली कर्नाटक के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में दिल्ली के लिए खेल रहे थे कोहली मलेशिया में आयोजित 2008 अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में विजय भारतीय टीम के कप्तान थे ।
नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 47 की औसत से छह मैचों में 235 रन बनाए जिसमें वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक भी शामिल है टूर्नामेंट के दौरान कई सामरिक गेंदबाजी परिवर्तन करने के लिए उनकी सराहना भी की गई थी वह अपना हर मैच गंभीरता से लिया करते थे । कोहली आस्ट्रेलिया में 2009 इमर्जिंग प्लेयर्स टूर्नामेंट में भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में कोहली ने शतक बनाया था और भारत 17 रन से उस समय जीता था।
विराट कोहली की अनुष्का शर्मा से शादी । Virat kohli marriage.
इन्होंने बॉलीवुड की अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ इटली में 11 दिसंबर 2017 को शादी रचाई । विराट और अनुष्का वैवाहिक जीवन में बंध गए हैं । विराट और अनुष्का का विवाह एक बहुत ही निजी संबंध था और विभाग से कुछ दिन पहले तक कोई भी शादी के बारे में नहीं जानता था मीडिया और रिपोर्टों के अनुसार फोटोग्राफर कैटरर्स और होटल कर्मचारियों सहित शादी में शामिल सभी को एक गैर प्रकटीकरण समझौते (एनडीए ) द्वारा बंधे थे ।
2017 में विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा से विवाह किया। विराट कोहली के एक बेटी भी है जिसका नाम वामिका है । यह पहली बार शैंपू के विज्ञापन में एक साथ नजर आए थे। इसके अलावा विराट कोहली ऑटोबायोग्राफी ऑफ अ योगी किताब से बहुत प्रभावित रहे हैं और मानते हैं कि इस किताब में उनका जीवन के प्रति नजरिया ही बदल दिया । ऑटोबायोग्राफी ऑफ अ योगी स्वामी योगानंद परमहंस की प्रसिद्ध विश्व प्रसिद्ध जीवनी है।
विराट कोहली के टेस्ट और वनडे में कितने शतक हैं ?
विराट कोहली प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दिल्ली का प्रतिनिधित्व करते हैं और इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान रहे हैं उन्होंने वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकादमी के लिए भी खेला है उन्होंने एक भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड बनाया है ।
कोहली ने 2008 में अपने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय शुरुआत की और 2011 के विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे एकदिवसीय टीम में नियमित होने के बावजूद कोहली किंग्सटन में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2011 में अपना पहला टेस्ट खेले थे कोहली 2012 में आईसीसी वनडे प्लेयर के प्राप्तकर्ता थे नवंबर 2013 में उन्होंने पहली बार वनडे बल्लेबाज में शीर्ष स्थान पाया था।
विराट कोहली ने अब तक कुल 70 शतक लगा चुके है । इन शतकों में एक दिवसीय क्रिकेट एवं टेस्ट मैच शामिल है । इस गज़ब के रिकॉर्ड के साथ आज भी प्रथम श्रेणी के बल्लेबाज बने हुए हैं ।
विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने कितने मैच जीते ?
कोहली ने 2008 में अपने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच की शुरुआत की । श्रीलंका के दौरे से पहले कोहली ने केवल 8 सूची ए मैच खेले थे और उनके चयन को आश्चर्य काल- अप कहा गया था श्रीलंकाई के दौरे के दौरान पहले विकल्प वाले सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग घायल हो गए, कोहली ने पूरी सीरीज में एक तेज सलामी बल्लेबाज के रूप में बल्लेबाजी की ।
उन्होंने 19 साल की उम्र में पहले ओडीआई में अपनी अंतरराष्ट्रीय शुरुआत की और 12 के लिए आउट हो गए । उन्होंने चौथे मैच में 54 रन बनाकर अपना पहला ओडीआई अर्धशतक बनाया जिसमें भारत को श्रृंखला जीतने में मदद की । अन्य तीन मैचों में उनके 37, 25, और 31 अंक थे । भारत ने सीरीज 3-2 से जीता जो श्रीलंका में श्रीलंका के खिलाफ भारत की पहली ODI श्रृंखला जीत दर्ज की थी।
वर्ष 2009 में चैंपियंस ट्रॉफी स्थगित कर दी गई मगर सितंबर 2008 में कोहली ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अनौपचारिक टेस्ट के लिए भारत ए टीम में घायल शिखर धवन के प्रतिष्ठान के रूप में चुना गया था ।उन्होंने दो मैचों की श्रृंखला में केवल एक बार बल्लेबाजी की और उस पारी में 49 रन बनाए । सितम्बर 2008 उस महीने बाद में उन्होंने एस एन जी पी एल के खिलाफ निसार ट्रॉफी में दिल्ली और 52 और 197 के साथ दोनों पारी में दिल्ली के लिए शीर्ष स्कोर बनाया ।फिर एस एन जी पी एल पहली पारी के नेतृत्व में ट्रॉफी जीती।
Virat kohli biography in hindi.
2014 में जब धोनी ने टेस्ट मैच से संन्यास लिया था तब विराट को टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी गई | उन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया था विराट कोहली पहले ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने 4 साल में 1000 या उससे भी ज्यादा रन वनडे मैचों में हासिल किए और साल 2015 में ट्वेंटी-20 मैच में वह 1000 रन बनाकर दुनिया के सबसे तेज बैट्समैन बने विराट कोहली ने कई पुरस्कार हासिल की 2012 में आईसीसी ओडीआई प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया। विराट कोहली ने कप्तान के रूप में 95 मैच खेले गए थे जिसमें से अपनी कौशलता का परिचय देते हुए 65 मैच जीते हैं ।
विराट कोहली रिकार्ड्स । Virat kohli records. -
Under 17Delhi Cricket Team
वर्ष 2004 के अंत तक उन्हें अंडर-17 दिल्ली क्रिकेट टीम का सदस्य बना दिया गया था जब उनको विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए खेलना था इन चार मैचों की सीरीज में उन्होंने 450 से ज्यादा रन बनाए थे और उन्होंने एक मैच में 251 रन नाबाद बनाए थे अगले साल की विजय मर्चेंट ट्रॉफी में तो वह सुर्खियों में आ गए थे इस बार उन्होंने 7 मैचों में 757 रन बनाकर सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था इस टूर्नामेंट में विराट कोहली ने 84 .11 की औसत से रन बनाए थे जिसमें से 2 शतक भी शामिल थे।
Under 19 Cricket
जुलाई 2006 में विराट कोहली को भारत की अंडर-19 क्रिकेट खिलाड़ियों में चुन लिया गया और उनका पहला विदेश टूर इंग्लैंड था इंग्लैंड टूर में उन्होंने तीन एकदिवसीय मैचों में 105 रन बनाए थे इसी टूर में तीन टेस्ट मैचों में उन्होंने 49 रन की औसत से रन बनाए थे भारत उस वर्ष दोनों सीरीज जीतकर लौटा था इसी साल बाद में विराट ने अंडर-19 क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया था इसके बाद उनकी प्रतिभा को देखते हुए अंडर-19 क्रिकेट में विराट को एक स्थाई खिलाड़ी के रूप में रख लिया गया ।
2011 क्रिकेट विश्व कप । cricket world cup 2011 records.
कोहली 2011 क्रिकेट विश्व कप में रैना से अधिक पसंदीदा खिलाड़ी थे और विश्वकप के अपने पदार्पण मैच में शतक बनाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मैच 59 रन बनाकर साथी बेटमैन युवराज सिंह के साथ 122 रनों की लम्बी साझेदारी की। गौतम गंभीर के साथ 3रे विकेट के लिए उनकी 83 रन की साझेदारी के बदौलत भारत के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ अपने रनों का पीछा करते हुए मिली जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने विश्व कप 2011 में 35.25 की औसत से विराट कोहली ने 9 पारियों में 282 रन बनाए।
2011 में इंग्लैंड दौरा
जुलाई और अगस्त में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की चार मैचों की श्रृंखला के लिए टेस्ट टीम से बाहर कोहली को चोटिल युवराज सिंह के कवर के रूप में बुलाया गया था ।हालांकि वे श्रृंखला में नहीं खेल पाए ,उसके बाद एकदिवसीय श्रृंखला में उनको मौका मिला जिसे भारत ने सीरीज 3-0 से खो दिया हालांकि कोहली ने एक शतक सहित पांच पारियों में 194 रन बनाए अक्टूबर में इंग्लैंड को भारत में एक वापसी एकदिवसीय श्रृंखला में भारत का सामना करना पड़ा ।भारत ने श्रृंखला 5-0 से जीती और कोहली पांच मैच में 270 के साथ श्रृंखला के सर्वाधिक रन स्कोरर रहे और 112 नाबाद का अपना उच्चतम एकदिवसीय स्कोर बनाया।
Virat kohli biography in hindi.
2012 एशिया कप
विराट कोहली को मार्च 2012 में एशिया कप के लिए भारतीय एकदिवसीय टीम का उप कप्तान बनाया गया ।उन्होंने एशिया कप 2012 के पांचवें मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 148 गेंदों पर 183 रन बनाए 0/1 के स्कोर पर आकर उन्होंने 330 के एक रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करते हुए 22 चौके और एक छक्का मारकर भारत को मुकाबला जिताया।
Virat kohli के परोपकारी कार्य
मार्च 2013 में विराट कोहली ने एक फाउंडेशन जिसका नाम (वी0के0एफ0) विराट कोहली फाउंडेशन है । इस नाम से चैरिटी फाउंडेशन की शुरुआत की संगठन का उद्देश्य गरीब एवं वंचित बच्चों की मदद करना है और दान के लिए धन जुटाने के लिए कार्यों का आयोजन करता है कोहली के मुताबिक यह कार्य निंदा गैर सरकारी संगठनों के साथ जागरूकता पैदा करने सहायता प्राप्त करने और विभिन्न कारणों के लिए धन जुटाने और परोपकारी कार्यों के लिए किया जाता है।
विराट कोहली के सम्मान । virat kohli awards.
विराट कोहली एक जाने माने क्रिकेटरो में से एक है उन्होंने अब तक कई अवार्ड्स अपने नाम किए । उनमे से मुख्य इस प्रकार है -
◆ पीपुल चॉइस अवार्ड फॉर फेवरेट क्रिकेटर 2012
◆ आईसीसी ओडीआई प्लयेर ऑफ दी इयर अवार्ड - 2012
◆ अर्जुन अवार्ड फॉर क्रिकेट 2013
◆ सीएनएन-आईबीएन इंडियन ऑफ दी इयर 2017
◆ पद्मश्री अवार्ड 2017
◆ सर गर्फिएल्ड सोबर्स ट्राफी 2018
Virat kohli biography in hindi.
विराट कोहली की कुल कितनी संपत्ति है । Virat Kohli Net Worth -
दिल्ली के साधारण पंजाबी परिवार में जन्मे virat kohali ने भारतीय क्रिकेटर के रूप में अपने कैरियर की शुरुआत की थी । उन्होंने 95 मैच एवं 97 टेस्ट मैच खेले हैं । इनकी सम्पति 127 मिलियन डॉलर है जो भारतीय मुद्रा के अनुसार लगभग साढ़े नौ सौ करोड़ होती हैं ।
हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि IPL मैच में फीस के तौर पर पन्द्रह करोड़ रुपये मिलते है । वही BCI की ओर से डेढ़ करोड़ रुपये दिये जाते है । एक दिवसीय क्रिकेट मैच में तीन लाख रुपये जबकि एक टेस्ट मैच पांच लाख वही T20 मैच के लिए डेढ़ लाख रुपये दिए जाते है ।
वही virat kohli ने कुछ कंपनियों के साथ कई समझौते किए हैं जिनमें से डीओ, बूस्ट, फास्टट्रैक, रीबॉक, गोदरेज, हेड एंड शोल्डर, पेप्सी एवं नेस्ले इंडिया शामिल है । जबकि वे रिट्रेनरशीप की फीस 7 करोड़ रूपये सालाना लेते हैं ।
विराट कोहली के बारे ( Virat kohli biography in hindi. ) में जितना लिखा जाए उतना कम उनकी जीवनी असंख्या घटनाओं सफलताओं से भरी है। विराट कोहली खेल जगत में क्रिकेट के हीरो है और हम सभी भारतीयों को उन पर गर्व है।
शीला सिंह बिलासपुर हिमाचल प्रदेश ।