आलिया भट्ट का जीवन परिचय | Alia Bhatt biography in Hindi

आलिया भट्ट का जीवन परिचय | Alia Bhatt biography in Hindi.


Alia Bhatt biography in Hindi.


Alia Bhatt biography in Hindi. सिनेमा जगत एक ऐसी दुनिया है जहां अगर किस्मत साथ दे तो आपको रातोंरात नई पहचान मिल सकती है । ऐसे कई सितारे आये जिन्होंने बॉलीवुड की दुनिया में एक बड़ी कामयाबी हासिल की । जिन्होंने अपनी अदा के बल पर एक मुकाम हासिल किया । उन सितारों में से आलिया भट्ट भी एक है । 

Alia bhatt एक स्टार किड यानी फ़िल्म निर्माता महेश भट्ट की बेटी है । लेकिन इन्होंने छोटी उम्र में कामयाबी हासिल करके सबको अचंभित कर दिया ।   भले ही आलिया भट्ट को फिल्मो में एंट्री अपने पिता की वजह से मिली हो लेकिन अपने कैरियर की पहली फिल्म में ही उन्होंने यह साबित कर दिया था के उनका जन्म एक अभिनेता बनने के लिये हुआ है ।

छोटी सी उम्र में बड़ी कामयाबी हासिल करके Alia bhatt  खुद को moody, floaty, fire, desire  कहती है । तो चलिए जानते है   young age star आलिया भट्ट का जीवन परिचय । Alia bhatt biography in hindi.

Also read

राजकुमार सचिनदेव बर्मन की जीवनी । S.D. Burman biography in hindi.

राजेश खन्ना का जीवन परिचय । Rajesh khanna biography in hindi.

आलिया भट्ट का जीवन परिचय | Alia Bhatt biography in hindi.

नाम - आलिया भट्ट
निक नाम - शनाया
जन्म तारीख - 15 मार्च 1993
जन्म स्थान - मुम्बई, महाराष्ट्र
पिता का नाम - महेश भट्ट
माता का नाम - सोनी राजदान
भाषा - हिंदी, इंग्लिश व पंजाबी
धर्म - हिंदू
नागरिकता - भारतीय 

आलिया भट्ट जन्म और पारिवारिक जानकारी । Alia Bhatt biography in hindi. -

आलिया भट्ट का जन्म 15 मार्च 1993 को महाराष्ट्र के मुम्बई शहर मे हुआ । इनके पिता का नाम महेश भट्ट एवं माता का नाम सोनी राजदान है । इनके माता पिता बॉलीवुड की जानी मानी हस्तियों में से एक थे । 

Alia bhatt के पिता Mahesh Bhatt जो एक बॉलीवुड के निर्माता निर्देशक रहे है वही इनकी माँ Soni Rajdan भी एक जानी मानी फ़िल्म एक्ट्रेस रही है । इनके पिता गुजराती एवं माँ मूल रूप से कश्मीर से है । Alia Bhatt की बड़ी बहन का नाम शाहीन है वही पूजा भट्ट, मोहित सूरी, इमरान हाशमी एवं राहुल भट्ट जैसी बड़ी हस्तियां भी इनके की हिस्सा रही है ।

आलिया भट्ट की प्रारम्भिक शिक्षा । Alia Bhatt Education. -

आलिया भट्ट बचपन से चंचल एवं हुनहार छात्रा थी । उनकी प्रारम्भिक शिक्षा जमनाबाई नरसी स्कूल मुंबई से हुई । लेकिन शिक्षा में औसतन विद्यार्थी थी इनकी रुचि नाटकों में ज्यादा थी । यही कारण है इन्होंने माध्यमिक शिक्षा के लिए ड्रामा स्कूल को जॉइन किया ।

महज़ 19 साल में सबसे हिट फिल्म देने वाली Alia Bhatt स्वभाव से नटखट थी । उन्हें पेंटिंग करना एवं हैंडबॉल खेलना बहुत ही पसंद था । इन्होंने डांसिंग स्कूल जॉइन करके डांस सीखा और 4 शानदार परफॉर्मेंस देकर सभी को हैरानी में डाल दिया । उन दिनों फ़िल्म निर्माता करण जौहर ने एक अवार्ड के लिए 400 से अधिक लड़कियों के साक्षात्कार लिए जिसमें आलिया भट्ट भी शामिल थी । इनके सामने 3 महीने में वजन घटाने की शर्त रखी । Alia bhatt ने ट्रेनर की मदद से 15 किलो वजन कम करके स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर में ऑफर मिला ।

बात करे इनके खान पान की तो वेजिटेरियन फ़ूड इनकी पहली पसंद है । अपनी सुंदरता बरकरार रखने के लिए अपनी नींद व खान पान का पूरा ध्यान रखती है । फुसरत के क्षण अपने मित्रों के साथ बिताना पसन्द करती है । मेक्ससियन एवं इटालियन फ़ूड भी इनकी पसंदीदा फ़ूड की सूची में शामिल है ।

Alia Bhatt biography in Hindi.

आलिया भट्ट के प्रेम प्रसंग | Alia Bhatt Love Affairs. -

Alia Bhatt एक नटखट एवं चंचल स्वभाव की एक्ट्रेस है । जिसका हर कोई फेन्स बन जाता है । लेकिन जब 6th व 8th क्लास की विद्यार्थी थी तब उनका लगाव रमेश दुबे व दादर कार से हुआ । जब इन्होंने फ़िल्म इंडस्ट्री कदम रखा तो इनका लगाव अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा से हुआ । इसी प्रकार मीडिया ने अर्जुन कपूर एवं वरुण धवन का नाम जोड़ा । इसी विषय को लगातार चर्चित भी रही ।

Alia bhatt marriage.


आलिया भट्ट की शादी कब है । Alia Bhatt Marriage. -

विक्की कौशल एवं कटरीना की शादी की खबरों के साथ रणबीर कपूर व आलिया भट्ट को एक साथ जोड़कर देखा जा रहा था । यह भी कहा गया था कि यदि covid - 19 की महामारी न आई होती है तो Ranbir - Alia अब तक शादी के सूत्र में बंध गए होते । अब यह सम्भावना जताई जा रही है इस साल 2022 में शादी कर सकते है ।

हालांकि शादी के सवाल पर उनका कहना है कि वे अपनी मर्जी से शादी करना चाहती है । उन्होंने कहा कि लहंगा सूट में सभी शादी करते हैं लेकिन वो पायजामा में शादी करना चाहती है ।

 बरहाल उनकी शादी इस वर्ष के अंत तक होने की सम्भावना है । फिलहाल वे Upcoming movie ब्रह्मास्त्र, गंगूबाई काठियावाड़ी, रॉकी व रानी की प्रेम कहानी को लेकर व्यस्त है । हम आपको बता दें कि रणबीर कपूर व आलिया भट्ट फ़िल्म ब्रह्मास्त्र में दर्शकों को साथ नजर आने वाले हैं । यह दोनों एक साथ में उनकी पहली फिल्म है ।

आलिया भट्ट का बॉलीवुड करियर । Alia Bhatt Bollywood career. -

नटखट, खूबसूरत आलिया भट्ट के बॉलीवुड में कैरियर की शुरुआत उस वक़्त हो गई थी जब 1999 में संघर्ष फ़िल्म में उन्होंने अभिनेत्री प्रीति जिंटा का बचपन का रोल किया था ।  इसके बाद वर्ष 2012 में आई फ़िल्म स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर में अहम रोल निभाया ।  यह आलिया भट्ट की पहली सुपरहिट फिल्म थी । इस फ़िल्म ने Alia Bhatt को कई अवॉर्ड दिलवाये । जिसमे फिल्मफेयर पुरस्कार भी शामिल था । इस फ़िल्म ने 96.65 करोड़ की कमाई की ।  इसके बाद तो फिल्मो की लाइन लग गई । सबसे कम उम्र सुपरहिट फिल्म देने आलिया भट्ट सभी के दिलोदिमाग पर छा गई । 

वर्ष 2014 में हाइवे में इन्होंने मुख्य भूमिका निभाई है । वीरा त्रिपाठी के किरदार में Alia Bhatt ने अपनी भूमिका को बखूबी निभाया । इस फ़िल्म के लिए उन्होंने गाना भी गाया था । इस फ़िल्म 470 बिलियन की कमाई की । 

इस फ़िल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड भी मिला था । इसी वर्ष लोकप्रिय उपन्यासकार चेतन भगत के उपन्यास पर आधारित फिल्म द स्टेटस में मुख्य भूमिका निभाई । इस फ़िल्म ने 172 करोड़ की कमाई की थी । इसी प्रकार इस वर्ष 2014 में आई रोमांटिक कॉमेडी फिल्म दुल्हनिया में दर्शकों को खूब हंसाया । बॉक्स ऑफिस पर इस फ़िल्म 110 75 करोड़ की कमाई की ।

Alia Bhatt biography in Hindi.

वर्ष 2015 में फ़िल्म शानदार में अपना रोल बखूबी निभाया । इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म के कोस्टार शाहिद कपूर थे । अगले वर्ष यानी साल 2016 में आई फ़िल्म उड़ता पंजाब में अपनी मुख्य भूमिका निभाई । इस क्राइम आधारित ब्लैक कॉमेडी फ़िल्म में शाहिद कपूर, करीना कपूर औऱ दलजीत ने अपनी अपनी भूमिका निभाई । 

इस फ़िल्म में Alia bhatt को कई अवार्ड मिले जिसमे बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड भी शामिल था । इसी प्रकार इसी वर्ष में आई कपूर एंड संस में इन्होंने अपनी मुख्य भूमिका निभाई । वर्ष 2016 में आई कमिंग ऑफ ऐज ड्रामा फिल्म डियर जिंदगी में इन्होंने कायरा का रोल निभाया । कोस्टार शाहरुख खान के साथ यह फ़िल्म सुपरहिट रही है । इस मूवी ने 206 करोड़ से अधिक कमाई की । इस फ़िल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला ।

वर्ष 2017 में आई बद्रीनाथ की फ़िल्म दुल्हनिया में Alia Bhatt ने वेदही त्रिवेदी नामक लड़की का रोल निभाया । यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी । इस फ़िल्म में इन्होंने एक खूबसूरत गाना भी गाया था । इसके अलावा Alia Bhatt ने कई छोटी छोटी फिल्मे की थी जिसमें से मुख्य - कोका-कोला, फिल्प्स इंडिया, कॉर्नेटो, गेर्निएर, मेबलिन, काप्रेसे, मेक माय ट्रिप आदि ।

इसी प्रकार वर्ष 2018 रियल लव स्टोरी राज़ी, 2019 में ब्रह्मास्त्र, इसी वर्ष गुल्ली बॉय व कंलक में अपने अहम भूमिका निभाई । शुद्धि व आशिकी 3 में भी आलिया भट्ट में मुख्य किरदार में नजर आने वाली है ।   

आलिया भट्ट की सम्पति । Alia Bhatt Net Worth -

छोटी सी उम्र में मायानगरी में अपनी पहचान बनाने वाली खूबसूरत अदाकारा Alia bhatt की इनकम करोड़ों रुपए की है । वह एक फ़िल्म के लिए 22 करोड़, ब्रांड एंबेसडर के लिए 7 करोड़ रुपए लेती है । 

इनकी वार्षिक आय 40 करोड़ रुपए है । इसके अलावा लगजरियन कार जिनकी कीमत 1.88 करोड़ है । जबकि इनकी अन्य इनकम भी 2190 करोड़ से भी ज्यादा है । कुल मिलाकर देखा जाए तो कम उम्र में अच्छा खासा धन अर्जित करने में कामयाब रही है ।

आलिया भट्ट की आने वाली फिल्में ।  Upcoming films of Alia bhatt -

◆ रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ( Rocky aur Rani ki prem kahani )
◆ ब्रम्हास्त्र ( Bramhastra )
◆ डार्लिंग ( Darlings )
◆ गंगूबाई काठियावाड़ी ( Gangubai Kathiawadi )
◆ तख्त ( Takht )
◆ शुद्धि ( shuddhi)
◆ आशिक़ी 3 ( Aashiqui 3 )

आलिया शुरु से ही एक actress बनना चाहती थी आलिया ने बचपन से ही actress बनने का शौक था वे बचपन से ही करिश्मा, करिना जैसे बनना चाहती थी । आलिया और शाहीन भट्ट में अच्छी bonding है । आलिया भट्ट का एक youtube channel भी हैं । आलिया भट्ट चाहती थी वे अपने पिता के support के बिना अपना नाम कमाये । और इन्होंने ऐसा कर दिखाया । तो उम्मीद करते हैं Alia Bhatt biography in Hindi. जरूर रोचक लगी होगी ।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने