बाल दिवस पर निबंध । essay on children day in hindi.

बाल दिवस पर निबंध । essay on children day in hindi.


Essay on children day in hindi.


Essay on children day in hindi. बच्चे किसी भी राष्ट्र का भविष्य होते है ऐसे में बच्चों का सर्वागीण विकास होना चाहिये । बच्चों में प्रतिभाओ का विकास होना चाहिए । इसी उद्देश्य से साल में एक दिन तो ऐसा हो जिस दिन हम केवल बच्चों के बारे में चर्चा करें । उनकी समस्याओं पर गहन अध्ययन करें । इसी बात को ध्यान में रखते हुए 14 नवम्बर 1954 के दिन को चुना । जी हां इसी दिन से बाल दिवस ( Children's day ) की शुरुआत हुई ।

हालांकि 14 नवम्बर का एक विशेष दिन है इसलिए कि भारत के प्रधानमंत्री प. जवाहर लाल नेहरू ( Jawaharlal nehru ) का जन्म हुआ है । बाल दिवस ( Children's day ) दिन विद्यालयों निबंध लेखन प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते है । बाल दिवस मनाने के कई उद्देश्य है । तो चलिए Bio4hindi में जानते है Essay on Children's day in hindi -


Also read 

भारतेन्दु हरिश्चंद्र की जीवन । bharatendu harishchandra biography in hindi.

नरेंद्र मोदी जीवन परिचय । Narendra modi biography in hindi.


बाल दिवस पर निबंध ( 1000 शब्द ) । Essay on Children's day in hindi.

प्रस्तावना- भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिवस के अवसर 14 नबम्बर के ही दिन बाल दिवस का त्यौहार मनाया जाता है । क्योकि नेहरू जी को बच्चे बहुत पसंद थे । बच्चे भी नेहरू जी को बहुत प्यार देते थे, और उन्हें चाचा नेहरू ( Chacha nehru ) के नाम से सम्बोधित करते थे बाल दिवस बच्चों के लिए समर्पित भारत का राष्ट्रीय त्योहार है, इसी दिन देश के सभी बच्चों को उचित मार्गदर्शन देने का त्योहार है ।

बाल दिवस की नीव - हमारे देश  में सर्वप्रथम बाल दिवस ( Children's day ) की नीव सन् 1925 में रखी गई थी । यह बच्चों के कल्याण हेतु विश्व कांफ्रेंस बाल दिवस मनाने की घोषणा की गई थी । लेकिन सन् 1954 में विश्व भर में बाल दिवस मनाने की मान्यता मिली ।

बाल दिवस में बच्चों के लिए अवसर - बाल दिवस राष्ट्र के सभी बच्चों के लिए सबसे महत्वपूर्ण दिन होता है । इस दिन सभी स्कूली बच्चें बहुत खुश नजर आतें हैं । सभी बच्चे साफ सुथरे सज - धज के अपने - अपने विद्यालय में जाते है । विद्यालय में अनेकों प्रकार के प्रोग्राम आयोजित किए जाते हैं । विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ प्रतियोगिता आयोजित की जाती है । जिसमें सभी बच्चें भाग लेते है । बढ़ चढ़कर सहभाग लेते है ।

हस्त निर्मित विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन - बाल दिवस के दिन बच्चे स्वयं हस्त निर्मित अलग- अलग प्रकार के वस्तु को निर्मित कर प्रदर्शनी लगातें है । इसमें सभी बच्चें अपने -अपने कला का प्रदर्शन करतें हैं । इसके अलावा नृत्य गान, भाषण, कविता, निबंध भी प्रस्तुत करतें हैं और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम लोगों को शिक्षा का संदेश देतें हैं ।

बच्चों के प्रति हमारा और सरकार का कर्तव्य - हमारे बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं, हमारे  देश में इन बच्चों के ऊपर आने वाले समय में बहुत ही बडी़ जिम्मेदारी है । इसलिए हमारा यह कर्तव्य है कि बच्चों पर हम विशेष ध्यान दें । खास तौर पर बाल श्रम रोधी कानून को सही मायने में लागू किया जाना चाहिए । और अनेक कानून बने होने के बावजूद भी बाल श्रमिकों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है । इसका जिम्मेदार हम नागरिक एबं सरकार स्वयं हैं, इन बच्चों का सही स्थान, कारखाना, कामगार नहीं बल्कि स्कूल होना चाहिए । 

इस पर हम सबको ध्यान देना अति आवश्यक है नहीं तो भारत का भविष्य चौपट हो जायेगा और बच्चों का शारीरिक, मानसिक एवं शैक्षिक विकास नहीं हो पायेगा । बाल दिवस ( Children's day ) के इस अवसर पर हमारी सरकार केन्द्र और राज्य बच्चों के भविष्य के लिए कई कार्यक्रम के आयोजनों की घोषणा करती है और बच्चों के रहन- सहन के स्तर को ऊँचा उठाने के लिए प्राथमिकता देती है इन्हें  स्वस्थ, निर्भीक, योग्य नागरिक बनाने का प्रयास करती है और यही बाल दिवस का संदेश भी है! 

बाल दिवस ( Bal diwas ) का उद्देश्य - बच्चों को अच्छी गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा, अच्छा स्वास्थ्य, निर्भीकता प्रदाय करने हेतु बाल दिवस ( Children's day ) का दिन चुना गया है । हमारे देश के भविष्य किसी भी प्रकार से कमजोर न पडे़ क्योकि देश के भविष्य की उन्नति इन्ही के कंधे पर आश्रित है । इसलिए बच्चों को सभी क्षेत्रों में मजबूत करने के उद्देश्य से बाल दिवस का त्योहार बडे़ ही धूमधाम से मनाया जाता है ।

बाल दिवस के माध्यम से बच्चों में शिक्षा - बच्चों का मन मस्तिष्क बहुत कोमल, निर्मल और कमजोर होता है, अत: उनके मन में हर समय छोटी बडी़ चीज उनके दिमाक पर असर डालती है । आज और कल आने वाले देश के लिए बहुत बेहद महत्वपूर्ण है कि विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से दिये जाने वाले ज्ञान और संस्कार पर विशेष रूप से ध्यान देना अति आवश्यक है । 

साथ ही बच्चों का शारीरिक, मानसिक सेहत का ख्याल रखना बहुत जरूरी है और सही समय उचित व्यवस्था करना देशहित में है क्योंकि बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं यदि इन सब कार्यों हेतु हम समर्पित हैं तो निश्चित ही हमारा देश उन्नत शील होगा ।

अन्य सुविधायें - सभी सुविधाओं के बावजूद भी खेल, मनोरंजन की भी व्यस्था होना अति आवश्यक है ताकि समय- समय  उचित मनोरंजन कर सकें ताकि पढने लिखनें सोचने की क्षमता का विकास हो सके ।

उपसंहार - हमारे देश में बहुत ही कम आय पर कडे़ से कडा़ श्रम करने के लिए मजबूर किया जाता है । उन्हे आधुनिक एवं सांस्कृतिक शिक्षा नहीं मिल पाती इसलिए पिछड़े ही रह जातें हैं उन्हें आगे बढा़ने की बहुत ही जरूरी है और मुमकिन भी है । हम भारतीय अपनी- अपनी जिम्मेदारी समझें और भारत के विकास में अपना महत्वपूर्ण योग दान दें । वन्दे मातरम् ।

10 line essay on children day in hindi.


बाल दिवस पर निबंध 10 लाइन में । 10 line Essay on children's day in hindi

1. हमारे देश में बाल दिवस का त्योहार प्रथम प्रधानमंत्री स्व. पं. जवाहरलाल नेहरू जी के जन्म दिवस पर ही मनाया जाता है ।
2. सन् 1964 में नेहरू जी देहांत के पश्चात प्रतिवर्ष 14 नबंबर को बाल दिवस ( Children's day ) मनाया जाता है ।
3. पं. नेहरु का बच्चों के प्रति अगाध प्रेम था इसी भावना के साथ बाल दिवस का त्योहार मनाया जाता है ।
4. इस दिवस को हमारे बच्चे नेहरू जी के वेषभूषा धारण करके उनको याद करतें है ।
5.  कुछ लोग इस अवसर पर अनाथ आश्रमों में जाकर बच्चों को फल मिठाइयाँ बितरित करतें है ।
6.  हमारे समाज के लोग झुंगी- झोपड़ी में रहने वाले बच्चों को आवश्यक किताब, कपडा एबं खाने का सामान भी वितरित करतें हैं ।
7. पं. नेहरू के कथनानुसार आज के बच्चे नये भारत के निर्माता बनेंगें और भारत की भविष्य तय करेंगे ।
8. संयुक्त महासभा के निर्णय के पश्चात् 1954 से प्रति वर्ष विश्वस्तर पर बाल दिवस का त्योहार मनाने का निर्णय किया गया था ।
9.  अलग - अलग देशों में भिन्न- भिन्न तारीख को मनातें हैं जबकि अधिकतर देशों में 1 - जून और 20 नबंबर  को भी मनाया जाता है ।
10.  हम सबको प्रयास करना चाहिये की इस अवसर पर सभा के माध्यम से प्रेम भावना के साथ बाल दिवस का त्योहार सुचारु से मनाया जाना चाहिए ।


Children's day FAQ in hindi -

1.  बाल दिवस का त्योहार क्यों मनाया जाता है ? 

उत्तर- बच्चों के शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक  विकास हेतु बाल दिवस का त्योहार मनाया जाता है ।

2. बाल दिवस ( Children's day ) का त्योहार कैसे मनाया जाता है ? 

उत्तर - बाल दिवस का त्योहार खेल, कविता, भाषण, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मनाया जाता है ।

3.  भारतीय बच्चों से भारत का क्या स़बंध है ? 

उत्तर - भारतीय बच्चे भारत के अमूल्य धरोहर एवं भविष्य हैं ।

4.  बच्चों के प्रति हमारी क्या जबाबदारी है ? 

उत्तर -  बच्चों के प्रति पालन, पोषण, शिक्षा देना और बाल श्रम से मुक्ती दिलाना हमारी महत्वपूर्ण जबाबदारी है ।

5. शिक्षा के साथ और क्या बताना आवश्यक है ? 

उतर - शिक्षा के साथ भारतीय संस्कार का ज्ञान बताना अति आवश्यक है ।

6. सरकार के अलावा भी बाल विकास ( Children's day ) में किसका योगदान होना चाहिए ? 

उत्तर - सरकार के साथ ही हम अभिभावक एबं नागरिक का बाल विकास में महत्वपूर्ण योगदान होना अति आवश्यक है ।

तो मित्रों उम्मीद है कि आज का निबंध essay on children day in hindi. अच्छा लगा होगा । आप अपने विचार कमेंट बॉक्स में लिखे ।। अमरनाथ सोनी 'अमर' ।।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने